Weather News: बारिश के साथ हुई नए साल की शुरुआत

All Latest NewsNational NewsTop BreakingTOP STORIESWeather Update - ਮੌਸਮ

 

Weather Newsबारिश के साथ हुई नए साल की शुरुआत

Weather News, 1 Jan 2026-

Weather- बारिश के साथ नए साल की शुरुआत हुई। देश की आर्थिक राजधानी के कई हिस्सों में आज गुरुवार सुबह बारिश हुई।

नए साल की शुरुआत तेज धूप के बजाय, मुंबई के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ हुई। सुबह 6 बजे से कुछ देर पहले बारिश शुरू हुई।

कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, तो वहीं कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। सुबह करीब 6.15 बजे के बाद बारिश की तेजी धीरे-धीरे कम हो गई।

कोलाबा, बायकुला और लोअर परेल के निवासियों ने मॉनसून जैसे हालात बताए, बारिश की वजह से कोस्टल रोड और ईस्टर्न फ्रीवे जैसे मुख्य रास्तों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी।

सुबह होते-होते बारिश धीमी हो गई और हल्की बूंदाबांदी में बदल गई।

इसके विपरीत, बांद्रा से दहिसर और कुर्ला से मुलुंड तक के उपनगरीय इलाकों में सिर्फ हल्की और रुक-रुक कर बारिश हुई, साथ ही लगातार बूंदाबांदी होती रही।

हालांकि, आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन इन इलाकों में बारिश कम हुई। वहीं, ठंडी हवाओं ने न्यूनतम तापमान को कम करके 16 डिग्री सेल्सियस कर दिया। dd news

 

Media PBN Staff

Media PBN Staff