Big Breaking: New Year पर स्विट्जरलैंड में धमाका, कई लोगों की मौत होने की आशंका
Big Breaking: New Year पर स्विट्जरलैंड में धमाका, कई लोगों की मौत होने की आशंका
स्विट्जरलैंड, 1 Jan 2026-
स्विट्जरलैंड के क्रांस मोंटाना शहर में नए साल के जश्न के दौरान एक नाइट बार में जोरदार धमाका हुआ है, जिसमें कई लोगों की मौत होने की आशंका है.
स्विस पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया धमाका किस कारण से हुआ है इसकी जानकारी नहीं है. हालांकि, उन्होंने इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की बात कही है.
ब्लास्ट के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी फैल गई. लोगों को चीखते और चिल्लाते हुए बाहर भागते देखा गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रिजॉर्ट में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर दी. धमाके के कारण रिजॉर्ट में बड़ी आग लग गई.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि धमाके के तुरंत बाद वहां बड़ी आग लग गई. कुछ लोग घायल लोगों को बचाने के लिए दौड़ते दिख रहे हैं.
बताया जा रहा है कि लोग यहां नए साल का जश्न मना रहे थे तभी धमाका हुआ है. धमाका किस कारण से हुआ है अभी जानकारी सामने नहीं आई है.
पुलिस के प्रवक्ता गेटान लाथयॉन ने बताया कि एक जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके में कई लोग घायल हुए हैं जबकि कई लोगों की मौत भी हुई है.
उन्होंने बताया कि भारतीय समय से रात 12 बजकर 30 मिनट पर धमाका हुआ है.

