Big Breaking: Switzerland में धमाके से 47 लोगों की मौत- 5 दिन का राष्ट्रीय शोक

All Latest NewsGeneral NewsTop BreakingTOP STORIESWorld News

 

Switzerland में धमाके से 47 लोगों की मौत- 5 दिन का राष्ट्रीय शोक

Switzerland, 2 जनवरी 2026-

कल नए साल पर जहां पर पूरी दुनिया में जश्न मनाया जा रहा था वहीं दूसरी ओर स्विट्जरलैंड में आल्पस की पहाड़ियों की तलहटी में बसे क्रांस-मोंटाना शहर के स्की रिजॉर्ट में जोरदार धमाका हुआ।

इस जोरदार धमाके से अब तक 47 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. रिजॉर्ट के ले कॉन्स्टेलेशन नामक नाइट बार में नए साल का जश्न मनाया जा रहा था, जब धमाका हुआ. अचानक हुए जोरदार धमाके के बाद बार में भयंकर आग लग गई, जिसमें करीब 115 लोग बुरी तरह झुलसे. शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं.

स्विट्जरलैंड पुलिस ने जांच और सबूतों के आधार पर धमाके को बम धमाका या आतंकी हमला कहने से इनकार किया है, लेकिन देश की सरकार ने हादसे को इतिहास की बड़ी त्रासदियों में से एक बताया है और देश में 5 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. वहीं आग लगने का कारण आतिशबाजी की चिंगारी को बताया जा रहा है, जो शैंपेन के संपर्क में आने से आग बनी और फिर एक के बाद एक चीजों में आग लगती चली गई. इस तरह लकड़ी से बना नाइट बार जलकर राख हो गया।

पुलिस के अनुसार, रिजॉर्ट में इटली, फ्रांस समेत कई देशों के टूरिस्ट और लोकल लोग नए साल का जश्न मना रहे थे कि अचानक धमाका हुआ और आग लग गई. धमाका होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए बाहर की ओर दौड़े, लेकिन लकड़ी का बना रिजॉर्ट धू-धू कर जलने लगा. एयर फायर ब्रिगेड और दमकल वाहनों ने मौके पर आकर आग बुझाई, जिसके बाद अंदर फंसे लोगों को निकाला जा सका. हादसे के बाद इलाके को नो फ्लाई जोन बना दिया गया है.

 

Media PBN Staff

Media PBN Staff