बड़ी खबर: बुजुर्ग दंपति की घर में हत्या
बड़ी खबर: बुजुर्ग दंपति की घर में हत्या, पीसीआर कॉल मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
Delhi News, 4 Jan 2026-
दिल्ली के एमएस पार्क थाना क्षेत्र में देर रात एक बुजुर्ग दंपति की घर में हत्या कर दी गई. रात करीब 12:30 बजे पीसीआर कॉल मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
जहां तीसरी मंजिल पर बने मकान के दो अलग-अलग कमरों में दोनों के शव मिले. मृतकों की पहचान पार्वेश बंसल (65) और वीरेंद्र कुमार बंसल (75) के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, वीरेंद्र कुमार बंसल के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही क्राइम टीम और एफएसएल ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए.
दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है. पुलिस ने लूट के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर तफ्तीश जारी है.

