अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद हिमाचल प्रदेश की मासिक बैठक हुई
पंजाब नेटवर्क, चंडीगढ़-
अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद हिमाचल प्रदेश की मासिक बैठक खूबसूरत शहर चायल जिला सोलन के PWD रेस्ट हाउस ही प्र में रखी गई। जिसकी अध्यक्षता AICWC अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद जेंट्स विंग के अध्यक्ष अजय शर्मा जी महिला विंग अध्यक्ष सावित्री कश्यप मुख्य सलाहकार विमला वर्मा जी कार्यकारी अध्यक्ष जानकी कश्यप जी सहसचिव नारायणी जी सोलन जिला अध्यक्ष चंद्रकला जी राष्ट्रीय सचिव साधना वर्मन जी जॉन इंचार्ज रीतू भारती जी और पंजाब चंडीगढ़ से अध्यक्ष इकबाल जी डॉक्टर रविंदर जी पंजाब चंडीगढ़ मीडिया प्रभारी सिरमौर जिला से सुनीता जी और नमन आप सभी शामिल रहे जिसमें आगामी मार्च में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की बैठक के आयोजन को लेकर चर्चा हुई साथ ही प्रत्यक्ष प्रसारण द्वारा राष्ट्रीय सभाध्यक्ष (चेयरमैन)श्री विख्यात श्रीनाई जी से इस आगामी बैठक की आयोजन के लिए दिशा निर्देश दिए गए जो सदस्यों द्वारा माननीय होंगे और आयोजन की समस्त व्यय सूची का निर्धारण कर उस सूची को अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद के सभाध्यक्ष श्री मान शनई जी के सामने सप्ताह के अंत तक प्रस्तुत किया जाएगा गहन चर्चा व दिशा निर्देश के आधार पर सभी सदस्यों द्वारा यह बैठक समाप्त हुई जिला हिमाचल के अध्यक्ष पुरुष कोष्ठ अजय शर्मा और महिला कोष्ठ की अध्यक्ष सावित्री कश्यप ने सभी अन्य जिलों से आए पंजाब चंडीगढ़ के अध्यक्ष इकबाल सिंह मीडिया प्रभारी डॉ रविंदर कौर व राष्ट्रीय संगठन सचिव साधना बर्मन जोनल इंचार्ज रितु भारती जी का आभार प्रकट किया जिनके प्रवेक्षण से यह चर्चा संपन्न हुई साथ ही हिमाचल प्रदेश के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने इस बैठक को सफल बनाया आने वाले समय में संगठन द्वारा बहुत बेहतरीन कार्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश और राष्ट्रीय स्तर पर किए जाएंगे हमारा लक्ष्य ग्राहक को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करना और देश के हित में कार्य करना है।