फ़िरोज़पुर: नई पेंशन के विरोध में AIRF के अहवान पर पूरे भारतवर्ष में रेलवे स्टेशनो पर गेट मीटिंग का आयोजन

All Latest NewsGeneral NewsNews FlashPunjab News

 

पंजाब नेटवर्क, फ़िरोज़पुर-

नई पेंशन के विरोध में AIRF के अहवान पर पूरे भारतवर्ष में रेलवे स्टेशनो पर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया, इसी क्रम में फिरोजपुर में रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर 1 पर कॉम समरजीत शाखा प्रधान मेन ब्रांच फिरोजपुर में हुई। जिसमें तीनों ब्रांचों के करीब 200 साथियों ने भाग लिया।

मीटिंग में कॉम प्रवीण कुमार सेंट्रल वाइस प्रेसिडेंट NRMU के इलावा कॉम सुभाष शर्मा, कॉम पंकज मेहता कॉम अनिल सेठी, जगजीत सिंह, कॉम राजबीर सिंह, कॉम पदम कुमार, कॉम रमेश शर्मा, कॉम बजरंगी आदि ने संबोधन किया।

मीटिंग को संबोधन करते हुए सेंट्रल वाइस प्रेसिडेंट कॉम परवीन कुमार जी ने रेल के साथियों को NPS के विरुद्ध एकजुट होने का संदेश दिया और अहवान किया कि अगर सरकार NPS को रद्द नहीं करती तो रेल का चक्का जाम करना पड़ा तो करने के लिए तैयार रहें ।

 

Media PBN Staff

Media PBN Staff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *