Bank कर्मचारियों ने सर्दी के मौसम में सरकार को दिखाई गर्मी, की नारेबाजी

All Latest NewsBusinessNews FlashPunjab News

 

बैंक कर्मचारियों ने सर्दी के मौसम में सरकार को दिखाई गर्मी, की नारेबाजी

फिरोज़पुर

आज यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के आह्वान पर फिरोज़पुर जिले की सार्वजनिक क्षेत्र की सभी बैंकों की शाखाओं में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने संयुक्त रूप से रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

प्रदर्शन के दौरान बैंक कर्मचारियों ने अपनी पुरानी एवं स्वीकृत मांग – सप्ताह में पाँच दिवसीय कार्य प्रणाली को तुरंत लागू करने – की मांग को दोहराया। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार और आईबीए द्वारा इस मांग को लगातार टालना बैंक कर्मियों के साथ सीधा अन्याय है।

इस अवसर पर यूनियन नेताओं ने कहा कि बैंक कर्मचारी देश की आर्थिक व्यवस्था की रीढ़ हैं, इसके बावजूद उन पर लगातार कार्यभार बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने शीघ्र ही बैंक कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया, तो आंदोलन को और अधिक तीव्र एवं व्यापक किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार और आईबीए की होगी।

इस मौके पर बैंक के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से रोहित धवन, रामिंदर सिंह, प्रदीप कक्कड़, जगमोहन सिंह, राकेश कंबोज, सुखपाल सिंह, बादल सिंह, दलिप कुमार, मैडम नीति गुप्ता एवं शाविंदर कौर शामिल थे।

यह रोष प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।

 

Media PBN Staff

Media PBN Staff