Earthquake Breaking: भूकंप से फिर मचा हड़कंप! 4.6 की तीव्रता से कांपी धरती

All Latest NewsNews FlashTop BreakingTOP STORIESWorld News

 

Earthquake Breaking: भूकंप से फिर मचा हड़कंप! 4.6 की तीव्रता से कांपी धरती

अफगानिस्तान

भारत और पाकिस्तान के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में मंगलवार शाम भूकंप के तेज झटको से हड़कंप मच गया. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है. भूकंप के तेज झटके काफी दूर तक महसूस किए गए. सुरक्षा के मद्देनजर लोग अपने घरों से बाहर निकले और खुले स्थान पर एकत्रित हुए.

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पास था. मंगलवार को आया ये दूसरा भूकंप का झटका है, इससे पहले दिन में रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता वाला भूकंप रिकॉर्ड किया गया था. लगातार आते भूकंप के झटकों से अब लोगों के बीच खौफ फैल गया है.

सीस्मोलॉजी सेंटर ने दी जानकारी

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह 10:55 बजे अफगानिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. इस भूकंप का केंद्र धरती की सतह से करीब 100 किलोमीटर नीचे था, जिसकी वजह से इसका असर सतह पर कम महसूस हुआ.

सीस्मोलॉजी सेंटर ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि भूकंप का अक्षांश 35.02 उत्तर और देशांतर 69.31 पूर्व था. हालांकि अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन स्थानीय लोगों ने झटकों को महसूस करने की बात कही है.

 

Media PBN Staff

Media PBN Staff