All Latest NewsNews FlashPunjab News

Punjab News: डी.एम डब्ल्यू इम्प्लायज यूनियन एवम फ्रंट अगेंस्ट एन पी एस इन रेलवे द्वारा NPS, UPS का असल सच पर सेमिनार सम्पन्न

 

पंजाब नेटवर्क, चंडीगढ़

दिनांक 19 मार्च 2025 को इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन एवं नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के दिशा निर्देश से डी एम डब्ल्यू इम्प्लाइज यूनियन एवम फ्रंट अगेंस्ट एन पी एस इन रेलवे , PLW Patiala द्वारा NPS,UPS का असल सच एवं पुरानी पेंशन बहाली और “उत्पादन इकाइयां बचाओ रेल बचाओ ” अभियान के तहत विशाल सेमिनार का आयोजन किया गया ।सेमिनार में पटियाला सहित जगाधरी,कपूरथला,,आदि स्थानों से प्रतिनिधियों सहित पी एल डब्ल्यू पटियाला कारखाने के सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया।

सेमिनार में वर्ग चेतना मंच के कनवीनर श्री यश पाल, फ्रंट अगेंस्ट एन पी एस इन रेलवे के राष्ट्रीय अध्यक्ष स अमरीक सिंह , इंडियन रेलवे इम्प्लायज फेडरेशन के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री जुमेरदीन, सी पी एफ कर्मचारी यूनियन के जिला अध्यक्ष गुरमेल सिंह,एन पी एस फ्रंट पटियाला के अध्यक्ष श्री तरसेम कुमार ने संबोधित किया। श्री यश पाल ने अपने संबोधन में कहा कि NPS (नई पैंशन प्रणाली), UPS (यूनिफाइड पैंशन प्रणाली) दोनों ही कर्मचारियों के लिए घातक हैं। कर्मचारियों को इन से कोई लाभ नहीं मिलेगा। दोनों ही पेंशन प्रणालियों को लागू करने मकसद कॉरपोरेट को लंबे समय के लिए पूंजी उपलब्ध करवा कर बड़ा लाभ पहुंचना है ,उन्होंने आगे कहा कि हमें यह समझने की जरूरत है कि देश की सरकारें , कर्मचारी, किसान एवं मजदूर विरोधी ऐसी नीतियां कहां से ला रहीं हैं।

अमरीक सिंह ने कहा कि एन पी एस,और यू पी एस कोई पैंशन प्रणाली नहीं बल्कि दोनों ही कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा का निजीकरण है। रेल कर्मचारियों को दोनों ही स्वीकार नहीं है। और बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाली का संघर्ष लड़कर हर हाल न जीता जाएगा। संघर्ष की इसी कड़ी में 30 मार्च 2025 को जंतर-मंत्र दिल्ली पर देश भर से रेल कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन करेंगे। श्री जुमेरदीन ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशन के नाम से कर्मचारियों के वेतन से जो 10 प्रतिशत कटौती की जा रही है वह राशि प्रोविडेंट फंड के खाते खोलकर उस में जमा की जाए,और सरकार की तरफ से जो 14 प्रतिशत कंट्रीब्यूशन पेंशन हेतु डाला जाता है उसके बदले में रिटायरमेंट के समय अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन दी जाए।

सेमिनार में यूनियन नेता श्री सुखविंदर सिंह,(जोनल अध्यक्ष ) चंद्रभान ( कार्यकारीअध्यक्ष) रत्न चंद ( संयुक्त सचिव) देवेंद्र सिंह,लखविंदर सिंह,जितेंद्र सिंह ( सचिव) जे पी सिंह ( कैशियर) श्री मनोज कुमार को (प्रेस सचिव ) श्री राज कुमार को ( ऑडिटर) शेर सिंह,श्री गुरमीत सिंह,गुरप्रीत सिंह,अनिल कुमार,सत्यपाल सिंह,हरजीत सिंह,मेजर सिंह,प्रदीप सिंह,हाकम सिंह,चेतन कुमार इसके अलावा भरातरी संगठनों के नेता बलराज जोशी, जिला संगठनात्मक सचिव, सुखमिंदर सिंह बारन जिला महासचिव, बीकेयू एकता उगराहां, तलविंदर सिंह जिला संयोजक डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट, तरसेम लाल राज्य कैशियर जम्हूरी अधिकार सभा आदि भी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *